Diet chart for Cardiac patients
HEALTH-GUIDE दिल के मरीजों के लिए
-
सदा खाना खाया करें ।
चावल , रोटी, दाल, सब्जी, सलाद और फल ।
-
मीट और अंडा वर्जित है।
कभी- कभी मछली खा सकते है 1-2 पीस।
कभी- कभी मुर्र्गी खा सकते है 1-2 पीस।
-
रिफइन्ड और सरसों तेल का उपयोग करें।
मात्र्ाा 20-25 उसण् प्रतिदिन। इसी में दिन भर की साग-सब्जी बनेगी।
-
दूध प्रतिदिन 400 ml.
गाय का दूध श्रेयस्कर होगा।
दूध की निधारित मात्रा में ही चाय, दही, छेना, दूध इत्यादि बना कर खा सकते है।
-
यदि धड़कन की शिकायत हो तो चाय, काफी का कम सेवन करें।
-
साथ में ब्लड-प्रेषर रहने पर नमक कम खायें।
-
साथ में डयबिटीज रहने पर आहार - व्यवहार का और संयम उनुसार होगा।
-
ताजा फल खा सकते है।
-
ड्रई-फ्रूट्स जैसे काजू , अखरोट , किषमिष का सेवन नही करें।
- नियमित रूप से षाम सबेरे टहला करें जितना षरीर साथ दे और दर्द न हो
- ऊॅची चढाई पर तेज कदम से नहीं चले।
- श्रपेट खाना खाने के बाद नहीं चलें।
- चिंता नही करना है।
- पूरी नींद सोया करें।
- धूम्रपान वर्जित है।
- जो लोग षराब के आदि हैं बेहतर होगा इसे छोड़ दें। बहुत इच्छा होने पर महपने में एक आधा पेग ले सकते है।
- अपने वजन पर पूरा ध्यान दें। आहार और व्यायाम से उचित वजन बनाये रखें।
- बहुत शरी वजन उठा कर नहीं चलना है। खून में कोलेस्ट्राल की मात्रा उचित होनी चाहिए।